Posts

Showing posts from March, 2019

काश समाज का सोचा ना होता

Image
काश ......  विदाई हो रही थी साधना की। घर सुना सुना हो गया मम्मी पापा ने रो रो कर आँखें सुजा ली थी । जान से प्यारी बेटी ना जाने कैसे रहेगी?नया घर, नया माहौल भूख लगेगी तो कैसे कहेगी ?यहाँ तो शोर मचाने पूरा घर सिर पर उठा लेती। कुछ तो दो खाने को अभी देर कैसे हो गयी बनाने में कहने लगती तब कुछ हल्का सा दे दे ती तब शांत होती।कैसे कहेगी वहाॅ॑?मधु जी ने रोते हुए मनीष जी से कहा।मनीष जी की आंखें भर आई। शाम को फोन कर देगें।मधु ने फोन मिला दियाहैलो साधना बेटा नमस्ते मम्मी ,पापा कैसे हैं बहुत याद आ रही है।बेटा रोना नहीं कल पग फेरे के लिये आना है।हमारा भी मन तुम में ही पड़ा है ।जल्दी आजा।सब ठीक है वहां? हाँ मम्मी आज संगीत है।तैयार हो रही थी। कल घुमने जा रहे हैं। वापस आकर पग फेरे की रस्म होगी।ओहहह अरे ऐसा क्युं?मम्मी पता नहीं कम छुट्टी मिली है ,रोहित को शायद इसलिये ,  अच्छा चल तुझे तैयार हो जा ।हम दोनों बाद में बात करते हैं।ओके मम्मी पापा आई लव यु । ससुराल वाले जो करेंगे अब तो वो ही होगा। फोन पर बात हो जाती थी साधना  से ।पर साधना की आवाज में वो खुशी महसुस नहीं होती जो मम्मी पापा चहकना सुनना

वो दिन ना भूलें पाउॅ॓गीं

Image
कुछ यादें ऐसी होती है जो भुलाई नहीं जा सकती अचानक कभी-कभी जब वह बातें याद आती है तो एक मुस्कुराहट अकेले बैठे भी आ जाती है ऐसे ही कुछ कहानी है शुभी की । शुभी नाश्ते बनाती पर खाना नहीं बनाया था।  मम्मी के साथ  । हां कभी-कभी वह  यूट्यूब और टीवी पर देखकर  नाश्ते  खिलाया करती थी । देखो पापा यह कैसा बना है आज ही मैंने टीवी पर देखा कटलेट है पर कुछ टविस्ट के साथ मिक्स सब्जी इसमें ,मैंने थोड़ा सा ब्रेड मिक्स करके बनाया है और थोड़ा सा मसाला चटपटा कैसा बना है?  मैं कहां चिकनाई खाता हूं पर तू लाई है तो चले चख  लेता हूं । वाहह बहुत टेस्टी  !अच्छा पापा बहुत अच्छा बनाया ।बहुत ही अच्छा । ऐसे ही नई-नई चीजें कोशिश करूंगी और आप को खिलाऊंगी।अरे !अब कैसे बनाएगी अब तो ससुराल जाने का समय आ गया पापा ने हंसते हुए कहा ।पापा क्यों ? मेरा रिश्ता हो गया मैं तो यही रहती आराम से अरे बेटा सबको जाना पड़ता है वही अपने सास ससुर और अपने हस्बैंड   मोहित  को खिलाना बना बना कर।  मैं तो बस नाश्ते ही बनाऊंगी खाना बनाने का मुझे बिल्कुल शौक नहीं है ।बेटा धीरे-धीरे सब आ जाएगा शुभी की शादी हो गई और ससुराल पहुंच गई और कु