आपका परिवार आपकी हार्टबीट

आपका परिवार आपकी हार्टबीट....


आप की  दिन के शुरूवात आपके परिवार से शुरू भी, परिवार पर खत्म।शादी से पहले घर की खुशहाली की कामना करते हैं । शादी के बाद ससुराल भी आपके घर का एक और हिस्सा बन जाता है। उसकी भी चिंता होती है । कुछ भी परेशानी हो आप की ही परेशानी बन जाती जाती है ।आप तब ख़ुश होते जब ,सब खुश हो तभी जीवन अच्छे से व्यतीत होता है।
आपके माता-पिता ,भाई बहन दूर रहते हैं ।पर आपसे मन से जुड़े होते हैं।
आपकी भाई बहन से नाराजगी भी हो, तब भी उनकी परेशानी ,आपको चिन्ता में डाल देती है। ये ही  दिल से दिल का रिश्ता होता है।
आपके आस पास परिवार हो तभी आप को त्यौहार  मनाने अच्छे लगते हैं।नहीं तो दूर होने पर भी रिश्तों में कमी अनुभव करते हैं,काश सब होते।

भले ही आजकल रिश्तों में दूरी हो गई है।जल्दी मिलना नहीं होता । पुराने समय जैसे रिश्तों का अपनापन नहीं रहा। पर फिर भी फोन ,सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं सब। कहीं दूर भी हो तब भी उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है?बच्चे कितने बड़े हो गए ?  सबको पता होता है।
बहुत दोस्त बनते हैं पर भाई बहन , माता पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
दोस्त नाराज हो जाते हैं तो नये दोस्त बनने पर भूल जाते हैं ।पर अपना परिवार कितना भी नाराज हो या आप नाराज़ हो।पर कभी   एक दुसरे को नहीं भूल सकते। माफी मांगती झुकी नजरें  या एक मुस्कुराहट सबकुछ पहले जैसा कर देती है।
हम सब गलतफहमियों को भूला देते हैं।
परिवार ही सब कुछ होता है आपका।

कौन सा परिवार,मायका जहाँ शादी से पहले या ससुराल  या शादी के बाद जहाँ आप पति और बच्चो के साथ हो ...या शायद तीनो ही  आपकी जिन्दगी का अनमोल हिस्सा  है...इन तीनो परिवार के बिना सोचे आपका दिन नही बीतता.....हाँ अगर ससुराल.मे आपका रिश्ता अगर प्यार भरा है तो तीनो एक जैसे .... ये तीनो ही आपकी जिन्दगी का अहम हिस्सा है...इन मे से किसी को भी कोई परेशानी आए तब आप के दिल पर इसका असर जरूर होगा...इसलिए हुआ ना  परिवार आपकी हार्ट बीट !

Comments

Popular posts from this blog

जुदा होके भी तु मुझमे कही बाकी है...