Popular posts from this blog
खुशनुमा दिन
आपका परिवार आपकी हार्टबीट
आपका परिवार आपकी हार्टबीट.... आप की दिन के शुरूवात आपके परिवार से शुरू भी, परिवार पर खत्म।शादी से पहले घर की खुशहाली की कामना करते हैं । शादी के बाद ससुराल भी आपके घर का एक और हिस्सा बन जाता है। उसकी भी चिंता होती है । कुछ भी परेशानी हो आप की ही परेशानी बन जाती जाती है ।आप तब ख़ुश होते जब ,सब खुश हो तभी जीवन अच्छे से व्यतीत होता है। आपके माता-पिता ,भाई बहन दूर रहते हैं ।पर आपसे मन से जुड़े होते हैं। आपकी भाई बहन से नाराजगी भी हो, तब भी उनकी परेशानी ,आपको चिन्ता में डाल देती है। ये ही दिल से दिल का रिश्ता होता है। आपके आस पास परिवार हो तभी आप को त्यौहार मनाने अच्छे लगते हैं।नहीं तो दूर होने पर भी रिश्तों में कमी अनुभव करते हैं,काश सब होते। भले ही आजकल रिश्तों में दूरी हो गई है।जल्दी मिलना नहीं होता । पुराने समय जैसे रिश्तों का अपनापन नहीं रहा। पर फिर भी फोन ,सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं सब। कहीं दूर भी हो तब भी उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है?बच्चे कितने बड़े हो गए ? सबको पता होता है। बहुत दोस्त बनते हैं पर भाई बहन , माता पिता की जगह कोई नहीं ले सकता। दोस्त नाराज हो जाते ह
Comments
Post a Comment