कनक ---(भाग 2)

आपने पढा मीशू के नये पडोसी आये  कनक उस घर की बहु अपनी सास से डरी सहमी , राघव उसका पति को अहसास ही नही....आखिर क्यू......
अब आगे.. अगले दिन कनक की सास वापिस आ गयी थी , किटी मे कनक नही आई जैसा की उसने कहा था। मीशू को अचानक कही  जाना था  कही रोहन ना आ जाये मेरे जाने के बाद सोचकर  चाबी देने कनक के दरवाजे तक जा पहुँची ,डोर बैल बजाने ही वाली थी दरवाजा थोडा खुला था, कि कनक के रोने की आवाज सुन कर रूक गयी । 
      आंटी जोर जोर से चिल्ला रही थी , कनक तू ये ना समझ की मैनै तुझे अपना लिया ,ना जाने राघव ने कौन से मनहुस दिन तुझ से शादी की । उसके सामने ये रोना धोने का पता ना चले अगर हमारे खराब रिश्ते की उसे भनक भी लगी ।मीशू ने जरा सा झाँक के देखा तो दंग रह गयी मीशू विस्मित सी उन्हे देखती रह गयी कितना अजीब व्यवहार, कनक के बाल खींच रखे थे कनक रोये जा रही थी।कौन है?? अंदर से आवाज ने मीशू को हिला दिया वो जल्दी लिफ्ट से नीचे आ गयी। रोहन को फोन कर दिया कि चाबी मेरे पास है,आ जाये तो पार्क मे इंतजार करे। घर आकर उसने रोहन को बात बतायी। 
     सारी रात का सन्नाटा उसके दिल पर चाबुक सा चल रहा था  नारी की गरिमा का इतना तिरस्कार....छीः,उससे ज्यादा कि कनक क्यू सह रही थी ,सोच के सो गयी कि कल जरुर कनक से बात करेगी।रोहन तुम पूछो राघव से ...नही मीशू ये उनके घर का मामला है ,कहकर रोहन चूप हो गये।पर मीशू का मन शांत नही था वो जब भी मिलने जाती कनक से उसकी सास उसे किसी ना किसी बात से अंदर भेज देती, अब मीशू को शाम का इंतजार था जब आंटी जी पार्क जाती....शाम को आंटी के जाते ही कनक के पास पहुँच गयी ..और बोली कनक तुम मुझसे कोई भी परेशानी बता सकती हो नही मीशू कोई परेशानी नही , तुम कैसी बात कर रही हो कनक मैनै कल सब सुन लिया था ..कनक अचंमभित सी देखती गयी कनक मै तेरी दोस्त हूँ,  मै तेरी बहन जैसी हूँ, मुझे बता क्या बात है।कनक डर मत मन हल्का हो जायेगा, कनक को बाते जो मन मे थी रोये जा रही थी और सुनाये जा रही थी...मीशू मै बहुत गरीब परिवार से हूँ मेरी पिता बहुत बीमार थे , माँ ने मेरा रिश्ता कर दिया शादी वाले दिन दहेज की माँग ना पूरी होने से बारात लौट गयी ,तभी  राघव ने हमारे घर की इज्जत बचाई और मुझ से शादी कर ली ,जब ससुराल आई तो सासु माँ ने  बहुत बुरा भला कहकर अपना लिया इस पर शर्त रख दी कि हम यहाँ नही रहेगें ।
     जिस से किसी को अचानक हुई शादी की सफाई ना देनी पडे ।यहाँ आने पर हमने होटल से ही  सारी रस्मे और रिसेप्शन दिया मेहमानो को ये लगे कि राघव को छुट्टी न होने से कम समय मै शादी की।पर मुझे सबके सामने ही अपनापन दिखाती ,जब राघव नही होते तो बुरा व्यवहार करती ,मीशू के गोद मे सिर रखकर कनक सुबक सुबक के सब सुनाये जा रही थी ,मीशू बोली कनक तुम ये सब राघव को क्यो नही बताती ? कोशिश की थी पर उनका कहना था कि माँ,  पिता जी की मै बहुत इज्जत करता हूँ, उनको कोई भी शिकायत का मौका मत देना  ...उन्होने कभी मेरी बात पूरी नही होने दी। वैसै भी रीति रिवाज दकयानुसी विचार को भूल कर मेरे से शादी करी थी ,मेरे पिता का इलाज की भी जिम्मेदारी ले रहे थे, ना मै अपने माँ पिता जी को ये बात बता सकती ,उनकी नजर मे बेइज्जती से बच गये थे वो, राघव के परिवार की बातें सहनी होगीं ये ही हर लडकी करती भी  है ,  उसके माँ पिता को दुख ना पहुँचे।  
          कनक के खिलाफ उनकी मम्मी बुराईयाँ करती पर राघव ने इधर से सुना उधर कान से निकाल दिया। मीशू ने कनक को गले लगा लिया ,उसको समझाया कि जितना डरोगी उतना डरायेगें ।कही एसा ना हो की डरते और सहते ,सहते जिंदगी नरक बन जाये ,राघव तुम्हारे पति है उनसे छिपाओ नही उठो जवाब देने की हिम्मत रखो   हिम्मत  बढाओ।कल बात करेगेंं तुम्हारी सास के आने का समय हो गया ,मीशू घर चली आई।कनक भी सब सुना कर मन हल्का महसूस कर रही थी। शाम को राघव ने बताया एक दूर रिश्नतेदार का परिवार आ रहा है ,कनक खाना बनाने मे लग गयी ,शाम को चाचा ,चाची और उनकी बेटी आये ।अगले दिन उन्होने बताया उनकी बेटी नताशा यही रहकर कालेज करेगी।कनक ने सास ससूर को कहते सुना  की नताशा रहेगी तो राघव का ध्यान भी मे हो जायेगा, कनक का दिमाग सोच सोच कर परेशान हो गया नताशा का राघव से क्या अब मतलब ।
      आज उसकी सास पढी लिखी होती तो उनकी सोच सकुचिंत नही होती की अपने ही बेटे का घर उजाडने चली।राघव की दुसरी शादी सोचकर ...वो सो नही पायी। मीशू की बाते उसको हिम्मत दे रही थी पर कह नही पा रही थी कही राघव ने मुझ पर यकिन नही किया तो?  इधर मीशू और रोहन  ने फोन पर  पार्क मे राघव को जाने को कहा और हिम्मत करके सारी बातें बतायी..राघव सोच भी नही पा रहा था उसके पीछे उसका सुखी परिवार मे क्या हलचल मची थी।कनक को उसकी माँ कही आने जाने नही देती थी मानसिक डर ,उनकी मार पीट इसलिये कि वो गरीब घर से थी और अमीर परिवार मे उसकी शादी ना हो सकी।और अब नताशा को बुलाना एक बहाना था।कनक को दूर करने के लिये उसकी बुराइया करना।
समझाकर कनक को राघव घर ले आया। अगले दिन राघव आफिस के लिये निकला ,नताशा भी कालेज चली गयी। सास ने नाश्ते मे कितना नमक है ये ही बात पर कनक को बुरा भला कहने लगी कनक ने कहा माँ जी ये भी खा कर गये इन्होने नही बताया ..अच्छा तो क्या मै झुठ बोल रही हूँ ,तेरे माँ बाप ने जवाब देना ही सिखा कर भेजा है अभी बताती हूँ ,तभी बालो पर कनक के जाता हाथ रूक गया राघव ने हाथ रोक लिया ....वो आफिस नही गया दुसरी चाबी से दरवाजा खोल कर आ गया .....माँआआ....ये क्या आपकी अपनी बेटी के साथ ऐसा होता तो....माँ गरीब कनक नही आप और पिता जी हो ..जिनका दिल एक बेटी को अपना नही सका, दिल के गरीब ..जो कनक को मानसिक तनाव दे रहे हो ..जो एहसान मान कर अपनी शादी को बचाने के लिये सह रही थी। आज अगर मीशू का फोन नही आता कि आपके घर मे ये सब हो रहा है तो मै जान नही पाता आफिस के आधे रास्ते से लौट आया। कनक रोये जा रही थी, राघव के माँ और पिता के पास बोलने को कुछ नही था।
राघव बोले ही जा रहा था.शादी कोई खेल नही कभी भी तोड दो और जोड दो ,नताशा के लिये सोचा भी कैसे ? घर की बात है इसलिये रूका हूँ नही तो आपको छोड के आज कनक के साथ चला गया होता कल ही नताशा का होस्टल मे कराता हूँ । आप मेरी जिम्मेदारी है तो निभाउगाँ , अगर आपका वरताब कनक के लिये नही बदला  तो मुझसे निभाने की उम्मीद ना करे। कल से कनक वो सब करेगी जो आपके डर से नही करती थी।ये कहकर कनक का हाथ पकड वो बाहर निकल गया ।चलो कनक आज से तुम्हारी जिन्दगी बिना डर के बीतेगी।गलती मेरी थी जो मै तुम्हारे डर को अचानक किसी और से शादी का डर समझ रहा था।
       कनक ने राघव का हाथ कसकर पकडा था और उसके साथ बढ चली थी ।मन ही मन सोचकर एक नारी सास  जो दुश्मन बनी थी ,एक नारी मीशू जिसने नया जीवन दिला दिया था नारी ..नारी की शक्ति बनी थी।।कल ही वो मीशू से मिलेगी अब खुशी से उसके आँसु गिर रहे थे मंद मंद मन मे खुशी समेटे बिना डर के।आज राघव ने डर को भगा दिया था......
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करें।मुझे फालो भी कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

आपका परिवार आपकी हार्टबीट