एलियंस एक रहस्य ( भाग 2)
क्या एलियंस है? क्या यह किसी दूसरे ग्रह पर रहते हैं ?चांद, तारे, मंगल ग्रह ,परलोक वासी भी कहते हैं। इस पर बहुत दिनों से रिसर्च चल रही है ।यह चर्चा का विषय है वैज्ञानिक इसको अलग ढंग से देखते हैं । हिंदुस्तान के ग्रंथों में कुछ चीजों का अलग तरह से उल्लेख किया गया है बहुत से ग्रंथ में कहा गया है कि कई तरह के लोग होते थे ।देवलोक पीतरलोक ,पृथ्वी लोक पाताल लोक। , अलग अलग होते थे ।और इसमें एक से दूसरे लोक में जाने के लिए उनके विचार , सोच , उम्र ,कार्य ,सब बदल जाते थे । हमारे देश में वैज्ञानिक अब तक खोज कर रहे हैं क्योंकि जो पहले श्लोक , चालीसा ग्रंथ, में जो लिखा है वह उनके बहुत गहरे अर्थ अब पता चल रहे हैं जो कि संस्कृत में दिए गए थे। हनुमान जी के बारे में भी उनकी चालीसा में सब कुछ विवरण है ,सूर्य से पृथ्वी तक की दूरी सब ऐसे उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं । जैसे इनमें नाग ,यक्ष ,गंधर्व ,किरात , विद्याधर ,ऋक्ष, पितर ,देवता प्रजापति। ,दिक्पाल हुआ करते थे।क्या पता ये ही ये दुसरे ग्रह के वासी हो ? नाग -- सर्प नहीं होते थे इनका रूप निश्चित न